चालू खाता

जयपुर

चालू खाता

7 फ़रवरी 2015 को 08:51 pm बजे0

चालू खाता (current bank account) यह एक प्रकार का मांग जमा खाता है जिसमें से किसी भी कार्य दिवस को अनेक बार कितनी भी राशि का लेनदेन किया जा सकता है. इन खातों में जमा राशियों पर कोई ब्याज नहीं दिया जाता बल्कि आधार पर कुछ सेवा शुल्क खाताधारी से वसूल करते है. चैक के अलावा ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधा इस खाते में मिलती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...