चाइनीज जोडिएक
जयपुर
चाइनीज जोडिएक
4 फ़रवरी 2015 को 08:46 am बजे0
चाइनीज जोडिएक एक्शन फिल्म है. जिसका निर्माण निर्देशन जैकी चान ने किया. वे इसके मुख्य अभिनेता भी हैं. यह आर्मर आफ गाड शृंखला की तीसरी फिल्म है इसलिए इसे आरमर आफ गाड: चाइनीज जोएडिक भी कहा जाता है. इन फिल्मों में चान ने एशियन हाक की भूमिका निभाई है. मई 2012 में कान फिल्म समारोह में कहा था कि यह उनकी आखिरी एक्शन फिल्म होगी. उन्होंने कहा,‘ये मेरी आखिरी बड़ी एक्शन फिल्म होगी. दुनिया बहुत ही हिंसक जगह बन गई है. मुझे फाइटिंग पसंद है लेकिन हिंसा से मैं नफरत करता हूं.’