ग्रीष्म ऋतु

जयपुर

ग्रीष्म ऋतु

11 फ़रवरी 2015 को 12:00 am बजे0

ग्रीष्म ऋतु यानी गर्मी का मौसम. भारत में जून, जुलाई व अगस्त ये तीन महीने हैं जब‍ खूब गर्मी पड़ती है. राजस्थान में लू चलती हैं तो तटीय इलाकों में उमस से लोगों को जीना मुहाल हो जाता है. तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को छूने लगता है. यह तो हमारी धरती के शीतोष्ण प्रदेशों की ही विशिष्टता है कि वहां हर साल तीन तीन महीने की चार ऋतु होती हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...