क्‍या है आधार कार्ड

जयपुर

क्‍या है आधार कार्ड

1 फ़रवरी 2015 को 03:06 am बजे0

आधार कार्ड या आधार संख्‍या वस्‍तुत: 12 अंको की एक विशिष्ट संख्या है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआइडीएआई इसे जारी करता है. इसके लिए पहले नामांकन करवाना होता है जहां आवेदक की अंगुलियों के निशान व आंखों की पु‍तलियों के नमूने लिए जाते हैं. विशेषता: यह किसी भी भारतीय की विशिष्‍ट पहचान संख्‍या है. एक व्‍यक्ति को केवल एक ही नंबर जारी किया जाएगा. यह हमेशा के लिए होगा. इसे व्‍यक्ति की पहचान व पते का प्रमाण माना जा सकता है. नामांकन नि:शुल्‍क है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...