कौन से कर जीएसटी में शामिल हुए

कौन से कर जीएसटी में शामिल हुए

जयपुर

कौन से कर जीएसटी में शामिल हुए

11 जून 2017 को 12:43 am बजे0

केन्‍द्र और राज्‍य स्‍तर पर निम्न करों को जीएसटी में शामिल किया गया है। केंद्रीय स्तर पर जीएसटी में शामिल होने वाले कर – केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क अतिरिक्त उत्पाद शुल्क सेवा कर अतिरिक्त सीमा शुल्क आमतौर पर जिसे काउंटरवेलिंग ड्यूटी के रूप में जाना जाता है सीमा शुल्क का विशेष अतिरिक्त शुल्क। राज्य स्तर पर, जीएसटी में शामिल होने वाले कर निम्न हैं: राज्य मूल्‍य संवर्धन कर/ बिक्री कर मनोरंजन कर (स्थानीय निकायों द्वारा लागू करों को छोड़कर), केंद्रीय बिक्री कर (केंद्र द्वारा लागू और राज्‍य द्वारा वसूल किये जाने वाला) चुंगी और प्रवेश कर खरीद कर विलासिता कर लॉटरी, सट्टा और जुआ पर कर।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...