कैसा है किटकैट का स्वाद

जयपुर

कैसा है किटकैट का स्वाद

28 जनवरी 2015 को 10:53 pm बजे0

स्मार्टफोन बेचने और खरीदने वालों में इन दिनों किटकैट की बड़ी चर्चा है. स्मार्टफोन बेचने वाले बड़े गर्व से बताते हैं कि यह अमुक मोबाइल तो किटकैट वाला है. दरअसल किटकैट और कुछ नहीं एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम का एक संस्करण है. यह इस ओएस का नवीनतम संस्करण है. किटकैट 4.4 जो नवंबर 2013 में आया था. मजे की बात है कि एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम की देख रेख करने वाली गूगल ने किटकैट नाम के इस्तेमाल के लिए नेस्ले से अनुमति भी ली. नेस्ले किटकैट ब्रांडनाम से चाकलेट बेचती है. नेस्ले ने इस आपरेटिंग सिस्टम के बाजार में आने के साथ ही विशेष चाकलैट भी पेश की जिन पर एंड्रायड का परंपरागत चिन्ह बना था. इससे पहले एंड्रायड ओएस के कपकेक, डोनट, इकलेयर,फ्रोयो, जिंजरब्रेड, आइसक्रीम सेंडविच व जैलीबिन संस्करण बाजार में आ चुके हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...