कैस (CAS)

जयपुर

कैस (CAS)

3 फ़रवरी 2015 को 04:16 pm बजे0

टेलीविजन पर चैनल देखने की एक प्रणाली है जिसे शुरू में चार महानगरों के चुनिंदा इलाकों में लागू किया गया. कैस (CAS) यानी कंडीशनल एक्सेस सिस्टम या कि सशर्त पहुंच प्रणाली. इसमें कोई भी एक सैट टॉप बाक्सा के जरिए अपने मनपसंद चैनल देख सकते हैं. डिश टेलीविजन आने और इसके प्रसार के बाद कैस की चर्चा कम हो गई.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...