कमेंटेटर

जयपुर

कमेंटेटर

12 फ़रवरी 2015 को 04:35 pm बजे0

कमेंटेटर (commentator): मैच का आंखों देखा हाल सुनाने वाला व्यक्ति. रेडियो पर क्रिकेट के मुरली मनोहर मंजुल, सुरेश सरैया व हाकी के जसदेव सिंह प्रसिद्ध कमेंटेटर रहे हैं. इस समय टीवी पर अधिकतर पूर्व क्रिकेटर यह भूमिका निभा रहे हैं जिनमें सुनील गावस्कर, ज्यौफ बायकाट, इयान चैपल, टोनी ग्रेग, रवि शास्त्री, नासिर हुसैन, सौरव गांगुली आदि. यह अलग बात है कि इनकी कमेंटरी में वह बात नहीं होती जो रेडियो पर होती थी.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...