कंप्यूटर नेटवर्किंग
जयपुर
कंप्यूटर नेटवर्किंग
5 फ़रवरी 2015 को 09:30 am बजे0
कंप्यूटर नेटवर्किंग (Computer networking) यानी कई कंप्यूटरों का आपस में जुड़ा होना. संपर्क में होना. इसके जरिए एक कंप्यूटर की सूचनाएं दूसरे कंप्यूटरों के साथ साझी की जाती है. यदि साझेदारी स्थानीय होती है तो इसे लोकल एरिया नेटवर्क (एलएएन/लेन) कहा जाता है. यदि नेटवर्क वैश्विक से संबद्ध होती है, तो वाइड एरिया नेटवर्क (डब्ल्यूएएन/वेन) कहा जाता है.