ओलंपिक में हिजाब
जयपुर
ओलंपिक में हिजाब
7 फ़रवरी 2015 को 01:48 am बजे0
अगस्त 2012 में लंदन में आयोजित ओलंपिक कई मायनों में विशेष रहा. इस ओलंपिक में अनेक मुसलिम देशों की महिला खिलाड़ी हिजाब पहन कर शामिल हुईं. दरअसल कतर, सऊदी अरब और ब्रुनई ने पहली बार अपनी महिला खिलाड़ी लंदन ओलंपिक में भेजे. ईरान की महिला खिलाड़ी भी हिजाब पहन कर खेलने आईं. आयोजकों ने लंबी खींचतान के बाद इन खिलाडि़यों को शामिल होने की अनुमति दी. यह खासी चर्चा का विषय भी रहा.