ए.डी. इंडेक्स
जयपुर
ए.डी. इंडेक्स
8 फ़रवरी 2015 को 03:02 pm बजे0
ए.डी. इंडेक्स (AD index) इस सूचकांक का उपयोग शेयर बाजार की तेजी या मंदी के रुख का पता लगाने के लिए किया जाता है. अंग्रेजी में यह पूरा advance decline index है. यह बहुत कुछ तकनीकी मामला है और इसकी गणना के लिए किसी कारोबारी सत्र में जिन शेयरों के मूल्य बढा और जिनका मूल्य घटा, का इस्तेमाल किया जाता है. यदि इंडेक्स 1 से अधिक होता है तो बाजार में तेजी का रुख होता है और इंडेक्स 1 से कम होता है तो बाजार में मंदी का रुख होता है.