एक ओवर में 92 रन

एक ओवर में 92 रन

जयपुर

एक ओवर में 92 रन

13 अप्रैल 2017 को 08:40 am बजे0

बांग्लादेश में एक क्लब मैच में एक ही ओवर में 92 रन बने। यह मैच ढाका में सेकेंड डिवीजन क्रिकेट लीग में लालमटिया क्लब व एक्जियोम क्रिकेटर्स के बीच 12 अप्रैल 2017 को खेला गया। सिटी क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर लालमटिया क्लब की पूरी टीम 88 रन आउट हो गई। टीम का आरोप है कि अंपायर ने बेइमानी की और उसके खिलाफ फैसले किए। इससे नाराज लालमटिया क्लब की टीम जब गेंदबाजी करने उतरी तो गेंदबाज सुजोन महमूद ने पहले ही ओवर में नोबाल व वाइड बाल फेंकनी शुरू कर दी। उन्होंने 13 वाइड व 15 नोबाल के जरिए कुल 80 रन लुटाए। ओवर की छह में चार वैध गेंद पर बल्लेबाज एम रहमान ने तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाये। इस तरह से एक्जियोम की टीम एक ही ओवर में 10 विकेट से जीत गई। यानी लगभग डेढ़ घंटा चली इस पारी में एक ओवर में कुल 92 रन बने जो अपने आप में अनूठा रिकार्ड है। एक्जियोम क्लब का आरोप था कि अंपायर ने सारी गड़बड़ी टास से ही शुरू कर दी।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...