एंथनी लियानजुआला

जयपुर

एंथनी लियानजुआला

2 मई 2017 को 09:06 am बजे0

एंथनी लियानजुआला भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) के 1982 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने एक मई 2017 को नए महालेखा नियंत्रक (सीजीए) का पदभार संभाला। सीजीए वित्त मंत्रालय के अधीन आता है। लियानजुआला (Anthony Lianzuala) यह पदभार संभालने वाले पूर्वोत्‍तर के पहले अधिकारी हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से स्नातक लियानजुआला को केंद्र व राज्‍य सरकारों में अनेक स्तरों पर काम कर चुके हैं। वह केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, वाणिज्‍य मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय में अनेक वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...