आस्ट्रेलिया की रिकार्ड जीत

जयपुर

आस्ट्रेलिया की रिकार्ड जीत

15 मार्च 2015 को 05:46 am बजे0

विश्वकप 2015 के 40वें लीग मैच में आस्ट्रेलिया ने स्काटलैंड को सात​ विकेट से हरा दिया. पूल ए का यह मैच होबार्ट में खेला गया और आस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 15.2 ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. यानी उसने जीतन का लक्ष्य 208 गेंद शेष रहते हासिल किया जो कि विश्वकप में उसकी अपनी तरह की दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने स्काटलैंड के ज्यादातर बल्लेबाज टिक नहीं पाए. पांच विकेट 51 रन पर गंवाने के बाद भी उसके विकेट नियमित रूप से गिरते रहे. विश्वकप के सभी मैचों का ब्यौरा यहां पढ़ें. स्काटलैंड की ओर से केलुम मैकलियाड ने 22, मैट माचन ने 40 रन, जोश डावे ने 26 रन व माइकल लीस्क ने 23 रन का योगदान किया. पूरी टीम 25.4 ओवर में 130 रन ही बना सकी. स्काटलैंड के पांच खिलाड़ी खाता ही नहीं खोल सके यानी शून्य पर आउट हुए जो कि एक रिकार्ड है. मिशेल स्टार्क ने 4.4 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिए. पैट क्युमिंस को तीन विकेट मिले. आस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 15.2 ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. माइकल क्लार्क ने 47, एरोन फिंच ने 20 रन, शेन वाटसन ने 24 रन का योगदान किया. मिशेल स्टार्क मैन आफ द मैच रहे. रिकार्ड की बात की जाए तो इस विश्वकप में स्काटलैंड के बल्लेबाज 12 बार शून्य पर आउट हुए जो कि रिकार्ड है. आस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 208 गेेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया जो कि इस लिहाज से उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 2007 में आस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 226 गेंद रहते हराया था. इस मैच में स्काटलैंड के पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. इस विश्व कप में यह दूसरा मौका रहा जबकि स्काटलैंड के पांच खिलाड़ी​ बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौटे. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ऐसा हुआ था.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...