आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज

जयपुर

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज

18 फ़रवरी 2015 को 06:32 am बजे0

आईपीएल के आठवें सत्र. 2015 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 16 फरवरी 2015 को बेंगलूरू में हुई. इसमें युवराज सिंह को सबसे अधिक कीमत 16 करोड़ रुपए में खरीदा गया. उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. विश्व कप 2015 की टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद यह युवराज के लिए बड़ी राहत की खबर बनकर आई. पिछले साल रायल चैलेंज बैंगलुरू ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. हालांकि इस प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. आठवीं आईपीएल में युवराज सिंह ने 14 मैचों की 13 पारियों में 19.15 रन के औसत से कुल मिलाकर 248 रन बनाए. इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं और उनका उच्चतम स्कोर रहा 57 रन. यही कारण है कि प्रतियोगिता के दौरान ही युवराज की उंची कीमत को लेकर सवाल उठे और कंपनी को स्पष्टीकरण देना पड़ा कि उनकी कीमत बाजार के हिसाब से तय की गई थी. ऐसे भी आरोप लगे कि युवराज ने यह राशि मांगी थी हालांकि इसका खंडन किया गया. 2015 की आईपीएल के लिए नीलामी में कुल 67 खिलाड़ी बिके जिनमें 23 विदेशी व 44 भारतीय हैं. जिन खिलाड़ियों का सबसे अधिक मूल्य लगा उनमें दिनेश कार्तिक 10.5 करोड़ रु, एंजेलो मैथ्यू 7.5 करोड़ रु, जहीर खान चार करोड़ रु तथा ट्रेंट बोल्ट 3.8 करोड़ रुपए है. इस नीलामी में नहीं बिके प्रमुख खिलाड़ियों में महेला जयवर्धने, कुमार संगरकारा, ब्रेड हाज, चेतेश्वर पुजारा का नाम भी रहा.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...