Moto Turbo

जयपुर

Moto Turbo

9 मार्च 2015 को 09:53 pm बजे0

मोटोरोला ने अपने बहुप्रचारित स्‍मार्टफोन मोटो टर्बो (Moto Turbo) को नौ मार्च से भारत में बेचने की घोषणा की. कंपनी ने इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए प्री आर्डर पर बेचने की घोषणा की. मोटो टर्बो (64GB, Ballistic Nylon) की भारत में कीमत 41,999 रुपए है. मोटो टर्बो की विशेषता यह है कि इसमें लंबे समय तक चलने वाली तथा तेजी से चार्ज होने वाली 3900 एमएएच बैटरी है. कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 15 मिनट की चार्जिंग से सात घंटे तक चलने में सक्षम है. इसमें 5.2 ईंच क्‍वाड एचडी डिस्‍प्‍ले व 21 एमपी कैमरा है. मोटो टर्बो में अब तक का सबसे शक्तिशाली क्‍वालकाम स्‍नैपड्रैगन 805 क्‍वाडकोर प्रोसेसर है. इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी है. इसकी रैम तीन जीबी की है जबकि वजन 166 ग्राम है. मोटोरोला की वेबसाइट यह है. मोटो टर्बो की मुख्य बातें: Android v5.0 (Lollipop) OS 21 MP Primary Camera 2.7 GHz Qualcomm Snapdragon 805 QSC 8084 Quad Core Processor 2 MP Secondary Camera 5.2-inch AMOLED Touchscreen Wi-Fi Enabled Weight -166 g Size-73.3×143.5×8.3 mm Warranty-1 year manufacturer warranty BATTERY-3900 mAh RAM-3 GB Internal Memory-64 GB

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...