Lenovo A6000
जयपुर
Lenovo A6000
25 जनवरी 2015 को 06:53 pm बजे0
चीन की मोबाइल कंपनी लेनोवो ने अपना पहला सस्ता 4जी फोन ए6000 16 जनवरी 2015 को पेश किया. इसकी कीमत 6,999 रुपए है और इस लिहाज से यह सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन बना. लेनोवो ए6000 डुअल सिम फोन है. इसमें 5 ईंच की आईपीएस एचडी (720x1920p) डिस्प्ले है. इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी व रैम 1जीबी है. कैमरा 8 एमपी व 2एमपी है. यह एंड्रायड 4.4 किटकैट व लेनोवो वाइब यूआउ 2.0 इंटरफेस पर आधारित है. इसमें 64 बिट 1.2 गीगाहटर्ज क्वालकाम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है. इसमें 2300 एमएएच की बैटरी है और डाल्बी डिजिटल प्लस साउंड वाले दो स्पीकर हैं.