सेंसेक्स

दुनिया-जहान

सेंसेक्स

4 फ़रवरी 2015 को 04:40 pm बजे0

सेंसेक्स : बम्बई स्टाक एक्सचेन्ज का एक शेयर मूल्य सूचकांक है. यह बीएसई सेंसेक्‍स भी कहलाता है. यह सूचकांक 30 कंपनियों के शेयरों के मूल्‍य पर आधारित है. इसलिए इसे तीस शेयर आधारित सूचकांक भी कहते हैं. यानी उन तीस प्रमुख कंपनियों के शेयरों में हर कारोबारी सत्र में होने वाली घटबढ से ही यह सूचकांक ऊपर नीचे होता है. यह सूचकांक 1978-79 को आधार मानकर तैयार किया जाता है. गणना के लिए भारित सूचकांक विधि प्रयोग में ली जाती है तथा भार बाजार पूंजीकरण के अनुसार दिया जाता है. इस सूचकांक में पूंजी की मात्रा को अत्यधिक महत्व दिया जाता है. इसी कारण इसे अत्यधिक संवेदन-शील (संवेदी) सूचकांक कहा जाता है. इस सूचकांक से बाजार की गति यानी उतार चढाव का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...