सुरेश रैना, 110 रन
दुनिया-जहान
सुरेश रैना, 110 रन
15 मार्च 2015 को 04:17 am बजे0
विश्वकप के शतकवीरों की सूची यहां देखें. भारत के सुरैश रैना (Suresh Raina) ने विश्व कप 2015 के 39वें मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 110 रन बनाए. यह विश्व कप में उनका पहला शतक रहा. रैना की बल्लेबाजी शुरू में प्रभावी नहीं रही और वे संघर्ष करते नजर आए. कई कठिन मौके भी उन्होंने क्षेत्ररक्षकों को दिए. लेकिन अंतत: शतक लगाने में कामयाब रहे. रैना ने 104 गेंदों में नौ चौकों व चार छक्कों की मदद से 110 रन बनाए. भारतीय टीम ने 287 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट 92 रन पर ही गंवा दिए. लेकिन इसके बाद रैना व कप्तान महेंद्र धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 196 रन जोड़े. भारत ने यह मैच छह विकेट से जीता. रैना मैन आफ द मैच रहे.