सुपरकिंग्स की 97 रन की जीत

दुनिया-जहान

सुपरकिंग्स की 97 रन की जीत

26 अप्रैल 2015 को 05:07 am बजे0

आठवीं आईपीएल का चौबीसवां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ने 97 रन के शानदार अंतर से जीता. चेन्नई में खेले गए इस मैच में सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया. चेन्नई में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. विशेषकर ब्रेंडन मैकुलम ने 44 गेंदों पर आठ चौकों व तीन छक्कों की मदद से 66 रन व महेंद्र धोनी ने 27 गेंदों में दो चौकों व दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाए. डवेन स्मिथ ने 26 और सुरेश रैना ने 29 रन का योगदान किया. इस तरह से चेन्नई ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 192 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अनुरीत सिंह व अक्षर पटेल ने एक एक विकेट लिया. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (एक रन) पांचवीं गेंद पर ही आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने एक छोर काफी देर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर पर विकेट लगातार गिरते गए. मुरली विजय ने कुल मिलाकर 34 रन का योगदान किया. रिद्धिमान साहा ने 15 रन, शान मार्श ने 10 रन व अनुरीत सिंह ने 10 रन बनाए. बाकी कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नहीं पहुंच पाया. चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में रन देकर तीन विकेट लिए. आर अश्विन ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए. इसी तरह आशीष नेहरा ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए. ब्रेंडन मैकुलम मैन आफ द मैच रहे. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...