सुंदरी (उपन्यास)
दुनिया-जहान
सुंदरी (उपन्यास)
5 फ़रवरी 2015 को 06:07 pm बजे0
सुंदरी (sundri) : पंजाबी का यह ऐतिहासिक उपन्यास भाई वीर सिंह ने लिखा है. वर्ष 1898 में प्रकाशित इस उपन्यास को पंजाबी साहित्य का पहला उपन्यपास माना जाता है. यह उपन्यास सुंदरी नामक युवती के वीरता व संघर्ष पर केंद्रित है.