
साहित्य अकादमी पुरस्कार
दुनिया-जहान
साहित्य अकादमी पुरस्कार
27 मार्च 2017 को 05:32 pm बजे0
साहित्य अकादमी पुरस्कार 1955 में शुरू हुए. हिंदी में कहानी को एकमात्र 1975 में ‘कव्वे और काला पानी- निर्मल वर्मा’ को दिया गया. कविता के लिए सबसे ज्यादा बार दिए गए हैं. नाटक, साहित्य व आलोचना को साहित्य अकादमी पुरस्कार नहीं मिला. अवार्ड पाने वालों में महिला भी दो ही हैं. साहित्य में ब्राह्मण विधा कविता मानी जाती है.