समुद्री अध्ययन केंद्र
दुनिया-जहान
समुद्री अध्ययन केंद्र
2 अप्रैल 2015 को 05:49 am बजे0
पुदुचेरी विश्वविद्यालय के पोर्ट ब्लेयर परिसर में समुद्री अध्ययन केंद्र (Centre for Maritime Studies) स्थापित है. इस केंद्र का उद्घाटन एक अप्रैल 2015 केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हर्षवर्धन ने किया. इस केंद्र को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने प्रायोजित किया है.