सबसे नवोन्मेषी देश

दुनिया-जहान

सबसे नवोन्मेषी देश

16 जून 2017 को 12:20 am बजे0

दुनिया में सबसे नवोन्मेषी या नवाचार वाला देश स्विटजरलैंड है। वैश्विक नवाचार सूचकांक जीआईआई 2017 में स्विटजरलैंड पहले, स्वीडन दूसरे, नीदरलैंड तीसरे, अमेरिका चौथे व ब्रिटेन पांचवें स्थान पर रहा। यह सूचकांक कार्नेल विश्वविद्यालय, इनसीड व विश्व बौद्धिक संपदा संगठन तैयार करता है। भारत को 16 जून 2017 को जारी इस सूचकांक में 60वें स्थान पर रखा गया। इससे पहले 2016 में यह 66वें जबकि 2015 में 81वें स्थान पर था। इस सूची का प्रकाशन 2007 में जब शुरू हुआ तो भारत 41वें स्थान पर था। हालांकि बाद में उसकी रैंकिंग में कई साल गिरावट आई। इस सूचकांक को दुनिया भर में काफी गंभीरता से लिया जाता और भारत सरकार इसमें अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए कई प्रयास कर रही है। उसने नवचार पर एक विशेष कार्यबल भी गठित किया है। दुनिया के दस सबसे नवोन्मेषी देश स्विटजरलैंड ​स्वीडन नीदरलैंड अमेरिका ब्रिटेन डेनमार्क सिंगापुर फिनलैंड जर्मन आयलैंड चीन (22) भारत (66) श्रीलंका (90) पाकिस्तान (113) ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स की पूरी सूची यहां देखें

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...