शरद ऋतु
दुनिया-जहान
शरद ऋतु
10 फ़रवरी 2015 को 11:57 pm बजे0
शरद ऋतु हमारे यहां सितंबर, अक्तूबर व नवंबर के तीन महीनों के दौरान रहती है. यह ऐसा मौसम होता है जब लोग जेठ आषाढ की गर्मी से राहत पाकर हल्की हल्की सर्दी का आनंद लेते हैं. इसके बाद शीत ऋतु यानी कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाती है. वैसे यह पृथ्वी के शीतोष्ण प्रदेशों की ही विशिष्टता है कि वहां हर साल तीन तीन महीने की चार ऋतु होती हैं.