वेटिकन सिटी
दुनिया-जहान
वेटिकन सिटी
13 अप्रैल 2017 को 05:28 pm बजे0
वेटिकन सिटी इटली की राजधानी रोम के भीतर ही 110 एकड़ का क्षेत्र है. इसे स्वतंत्र प्रभुसत्ता सम्पन्न देश का दर्जा है. इसके प्रशासक रोमन कैथलिक चर्च के प्रमुख या पोप होते हैं, जिनका चुनाव जीवन भर के लिए होता है.