विलियम पोर्टरफील्ड, 107 रन

दुनिया-जहान

विलियम पोर्टरफील्ड, 107 रन

15 मार्च 2015 को 07:17 pm बजे0

विश्वकप के 42वें लीग मैच में आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (William Porterfield) ने शानदार शतक 107 रन जमाया. विश्वकप के शतकवीरों की सूची यहां देखिए. एडिलेड ओवल में खेले गए इस महत्वपूर्ण लीग मैच में आयरलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. विलियम पोर्टरफील्ड ने 131 गेंदों में 11 चौकों व एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए. यह एकदिवसीय मैचों में उनका सातवां शतक रहा. लेकिन इस मैच में पोर्टरफील्ड को दूसरे छोर से बल्लेबाजों का समर्थन नहीं मिला. केवल एंड बालबायरनी और गेरी विल्सन ने ही उनके साथ 48-48 रन की भागीदारी की. पोर्टरफील्ड जब 99 रन पर थे तो राहत अली उनका एक कठिन कैच भी नहीं पकड़ पाए. आयरलैंड की पूरी टीम 50 ओवर में 237 रन बनाकर आउट हुई. हालांकि आयरलैंड यह मैच हार गया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...