विराट दूरबीन

दुनिया-जहान

विराट दूरबीन

4 फ़रवरी 2015 को 01:08 pm बजे0

दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो दूरबीन बनाने की घोषणा मई 2012 में की. इसका उद्देश्‍य अंतरिक्ष के कई रहस्यमयी पहलुओं की खोज करना है. इसके लिए वैज्ञानिकों को हजारों किलोमीटरों में फैले छोटे–बड़े एंटिनाओं को एक-दूसरे से जोड़ना पड़ेगा. एक संगठन स्क्वेअर किलोमीटर ऐरे या एसकेए ने यह घोषणा की. एसकेए के मैदान पर डेढ़ अरब यूरो की लागत वाले एंटिना खगोलीय गतिविधियों की जानकारी के लिए अंतरिक्ष की छानबीन करेंगे. इस जांच में पता लगाने की कोशिश की जाएगी की क्या पृथ्वी के अलावा और भी कोई ग्रह है जहां जीव बसते है. साथ ही इस शोध में सृष्टि की संरचना और वैज्ञानिक आइंसटाइन की गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत से संबंधित जानकारी जुटाने की कोशिश की जाएगी. एसकेए के सदस्य देशों में ब्रिटेन, नीदरलैंड, इटली, चीन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल है, जबकि भारत को सह-सदस्य का दर्जा हासिल है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...