
वार्नर और भुवनेश्वर ने जिताया सनराजर्स को
वार्नर और भुवनेश्वर ने जिताया सनराजर्स को
डेविड वार्नर की धाकड़ बल्लेबाजी नाबाद 70 रन और भुवनेश्वर कुमार की कसी हुई गेंदबाजी पांच विकेट के बल पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 10 के 19वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच रन से हरा दिया। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए। कप्तान डेविड वार्नर ने सात चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। नमन ओझा ने 34 रन का योगदान किया। मोहित शर्मा व अक्सर पटेल ने दो दो विकेट लिए। जवाब में किंग्स इलेवन के हाशिम अमला शून्य रन पर ही आउट हो गए। लेकिन एक सिरे पर मनन वोहरा जमे रहे। उन्होंने 50 गेंद पर नौ चौकों व पांच छक्कों की मदद से 95 रन की धांसू पारी खेली। यह अलग बात है कि कोई दूसरा बल्लेबाज उनके साथ नहीं टिका। भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट लिए और किंग्ल इलेवन की बल्लेबाजी को बिखेर दिया। पंजाब की पूरी टीम 19.4 ओवर में 154 रन ही बना सकी और पांच रन से हार गई। भुवनेश्वर कुमार मैन आफ द मैच रहे। यह भी देखें: दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज