वायदा बाजार

दुनिया-जहान

वायदा बाजार

5 फ़रवरी 2015 को 11:39 am बजे0

वायदा बाजार (future market) ऐसा बाजार है जिसमें वास्तटविक सौदे नहीं होते बल्कि सबकुछ वायदे (वादे) पर चलता है. कहा जाता है कि यह सटोरियों का ऐसा माध्यकम है जो वे घर बैठे मुनाफा कमाने के लिए करते हैं. इस दशक की शुरुआत में देश में खाद्य कीमतों में उछाल के लिए इसी वायदा बाजार की आलोचना की गई थी. दरअसल वायदा बाजार में भविष्य की किसी तारीख़ के लिए निश्चित राशि पर किसी जिंस, मुद्रा या अन्य पदार्थ का सौदा होता है. इससे उत्पादकों और उपभोक्ताओं को भावी योजना बनाने में सहूलियत होती है और वे भविष्य में दाम बढ़ने या घटने के ख़तरे से बच जाते हैं. लेकिन हकीकत इससे शायद इतर है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...