वनप्लस का आक्सीजन ओएस

दुनिया-जहान

वनप्लस का आक्सीजन ओएस

6 अप्रैल 2015 को 11:14 am बजे0

वनप्लस वन ब्रांड के मोबाइल बनाने वाली चर्चित कंपनी वनप्लस ने अपने खुद का आपरेटिंग सिस्टम आक्सीजन ओएस ( Oxygen OS ) चार अप्रैल 2015 को पेश किया. यह गूगल के एंड्रायड 5.0 लालीपाप का घरेलू संस्करण है. कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल सिस्टम पर अतिरिक्त लोड नहीं डालेगा. आक्सीजन की विशेषताओं संबंधी वीडियो यहां देखें. आक्सीजन ओएस में स्क्रीन गेस्चर स्पोर्ट (gesture support) है. यानी आप वनप्लस वन की स्क्रीन पर कई तरह की गेस्चर अंकित कर सकते हैं और विभिन्न तरह के एप्प को तुरंत शुरू कर सकते हैं. हालांकि यह फीचर या सुविधा इससे पहले भी ओपो के कलर ओएस में मौजूद थी जिसे साइनाजेन ओएस 11 में अंगीकार किया गया. इसके अलावा इसमें फाइल मैनेजर, क्विक सैटिंग, लाकस्क्रीन कस्टमाइजेशन जैसी कई अन्य विशिष्टताएं भी हैं. कंपनी के अनुसार आक्सीजन ओएस के पीछे उसका दर्शनशास्त्र यही रहा— इसे हल्का व अनिवार्य रखा जाए. इसका उद्देश्य वनप्लस के ग्राहकों के लिए तेज व अधिक सार्थक सेवाएं उपलब्ध कराना है. आक्सीजन ओएस डाउनलोड करने का लिंक यहां है .

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...