लेंडेल साइमंस, 102 रन
दुनिया-जहान
लेंडेल साइमंस, 102 रन
16 फ़रवरी 2015 को 02:23 pm बजे0
आईसीसी वर्ल्ड कप के पांचवें मैच में वेस्टइंडीज के लेंडेल साइमंस (LMP Simmons) ने विश्व कप का पांचवां शतक लगाया. पूल बी के लीग मैच में साइमंस ने 121.42 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए. साइमंस ने इसके लिए 84 गेंदों का सामना किया और नौ चौके व पांच छक्के लगाए. उन्होंने छठे विकेट के लिए डेरेन समी के साथ 100 रन की भागीदारी की.