लातिन अमेरिका

दुनिया-जहान

लातिन अमेरिका

10 फ़रवरी 2015 को 11:19 pm बजे0

लातिन या लैटिन अमेरिका में आमतौर पर अमरीका महाद्वीप के मध्‍य व दक्षिणी हिस्‍से का वह क्षेत्र आता है जहां स्पेनिश, पुर्तगाली या कुछ कुछ फ्रांसीसी भाषा बोली जाती है. ये सभी भाषाएं रोमन काल में लैटिन से पनपी थीं. लैटिन अमरीकी देशों में मैक्सिको, मध्य अमरीका, दक्षिण अमेरिका और कैरिबियाई देश शामिल हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...