लव टनल

दुनिया-जहान

लव टनल

4 फ़रवरी 2015 को 09:06 am बजे0

लव टनल यूक्रेन में एक खूबसूरत पेड़ पौधों, बेलों से गिरी एक बहुत ही रोमांटिक सुरंग है. क्लेन कस्‍बे में यह रोमांटिक टनल एक फाइबरबोर्ड फैक्टरी की निजी संपत्ति है और यहां से एक रेल लाइन भी गुजरती है. तीन किलोमीटर लंबी सुरंग में चलने वाली ट्रेन के जरिए फाइबरबोर्ड फैक्टरी में लकड़ियां पहुंचाई जाती हैं. वसंत ऋतु में यह सुरंग हरी भरी हो जाता है और बहुत ही खूबसूरत लगती है. यह माना जाता है कि प्रेमी जोड़े इस जगह पर मुराद मांगने जाते हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...