रेवती

दुनिया-जहान

रेवती

6 फ़रवरी 2015 को 12:22 am बजे0

अभिनेत्री निर्देशक रेवती का जन्‍म आठ जुलाई 1966 को कोच्चि, केरल में हुआ. उनका मूल नाम आशा केलुनी कुट्टी है और वे रेवती मेनन के नाम से भी जानी जाती हैं. उन्‍होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्‍नड़ व हिंदी फिल्‍मों में काम किया है. उन्‍हें तीन दशकों के सिनेमा सफर में तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. 2012 में 59वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में उन्हें उनकी निर्देशित लघु फिल्म रेड बिल्डिंग व्हेयर द सन सेट्स के लिए सम्मान मिला. रेवती को 1992 में तमिल फिल्म देवर मगन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. इसके बाद 2002 में बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म मित्र-माय फ्रेंड को अंग्रेजी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. राष्ट्रीय अवार्ड मिलने के बाद रेवती ने एक साक्षात्‍कार में कहा था कि वे निर्देशक के रूप में और भारतीय फिल्में बनाना चाहती हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया जा सके. क्योंकि उन्‍हें लगता है कि भारतीय सभ्यता में बहुत कुछ समझना बाकी है. रेवती ने 1983 में तमिल फिल्म मन वासनई से अपने अभिनेत्री के रूप में करियर की शुरुआत की. उन्होंने तमिल के अलावा तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया. वे ‘फिर मिलेंगे’ का निर्देशन किया. रामगोपाल वर्मा की निशब्‍द में उसने अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका भी निभाई है. इसके अलावा लव, रात, अब तक छप्पन में भी काम किया है. उन्‍होंने भरत नाट्यम की बाकायदा शिक्षा ली. उन्‍होंने सुरेश मेनन से शादी की जो 2002 तक निभी.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...