रायल चैलेंजर्स की एक और शर्मनाक हार

दुनिया-जहान

रायल चैलेंजर्स की एक और शर्मनाक हार

29 अप्रैल 2017 को 11:02 pm बजे0

आईपीएल 2017 के 34वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को 61 रन से हरा दिया। पुणे ने पहले बल्लेबाजी की। स्टीवन स्मिथ के 45 व मनोज तिवारी के नाबाद 44 रन की बदौलत उसने 20 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन बनाए। राहु​ल त्रिपाठी ने 28 गेंद में 37 रन ठोंके। जवाब में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की बल्लेबाजी एक बार फिर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 48 रन था। कप्तान विराट कोहली ने जरूर 55 रन बनाए लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सका। कुल मिलाकर टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन बनाए और मैच 61 रन से हार गई। हैदराबाद की ओर से लोकी फर्गयूसन ने चार ओवर में सात रन देकर दो​ विकेट लिए और मैन आफ द मैच रहे। इमरान ताहिर ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। यह भी देखें दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...