यूरोपीय पुनर्रचना व विकास बैंक

दुनिया-जहान

यूरोपीय पुनर्रचना व विकास बैंक

4 फ़रवरी 2015 को 08:43 am बजे0

यूरोपीय पुनर्रचना व विकास बैंक (ईबीआरडी) शीत युद्ध काल के बाद अस्तित्‍व में आया पहला अंतराष्‍ट्रीय वित्‍तीय संस्‍थान है जिसने मई 1991 में लंदन मुख्‍यालय के साथ काम किया. इसके पहले डा जाक अटाली थे. डा अटाली फ्रांस के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति फ्रेंक मित्रां के विशेष सलाहकार थे और मित्रा ने ही स्‍ट्रासबर्ग में यूरोपीय संसद में 25 अक्‍तूबर 1989 को यूरोपीय बैंक का प्रस्‍ताव रखा. 29 मई 1990 में 40 देशों ने एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए. यूरोपीय पुनर्रचना व विकास बैंक (ईबीआरडी) की स्‍थापना मध्‍य व पूर्वी यूरोप में बदलते राजनीति व आर्थिक हालात से उपजी चुनौतियों का जवाब देने के लिए की गई. बर्लिन की दीवार के गिरने के दो साल से भी कम समय में अस्तित्‍व में आए इस बैंक ने क्षेत्र में बाजार अर्थव्‍यवस्‍थाओं के विकास में बड़ी भूमिका निभाई. इस संस्‍थान को संक्रमणकालिक या ट्रांजिशन बैंक भी कहा जाता है क्‍योंकि नियंत्रित अर्थव्‍यवस्‍थाओं के मुक्‍त बाजार अर्थव्‍यवस्‍थाओं में बदलने में भूमिका निभाई.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...