यूनाइटेड स्‍टेट्स स्‍पेशन आपरेशंस कमांड

दुनिया-जहान

यूनाइटेड स्‍टेट्स स्‍पेशन आपरेशंस कमांड

4 फ़रवरी 2015 को 01:24 pm बजे0

यूनाइटेड स्‍टेट्स स्‍पेशल आपरेशंस कमांड (USSOCOM) अमेरिका की एकीकृत लड़ाकू कमांड है जो सेना, वायुसेना, नौसेना व यूएस सशस्‍त्र सेनाओं के विशेष परिचालन दस्‍तों (SOCOM) की निगरानी करती है. यह दस्‍ता या कमांड अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का ही एक हिस्‍सा है. इसका मुख्‍यालय टांपा, फ्लोरिडा का मैक्‍डील एयर फोर्स बेस है. ओसामा बिन लादेन को मारने वाला अभियान इसी कमांड की देखरेख में चला था.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...