मोइन अली, 128 रन

दुनिया-जहान

मोइन अली, 128 रन

23 फ़रवरी 2015 को 08:26 pm बजे0

विश्‍व कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2015 के 14वें लीग मैच में इंग्‍लैंड के सलामी बल्‍लेबाज मोइन (Moeen Ali) ने स्‍काटलैंड के खिलाफ विश्‍वसनीय शतक जमाया. मोइन अली ने 107 गेंद में कुल 127 रन बनाए जिनमें 12 चौके व पांच छक्‍के शामिल है. उन्‍होंने एक बड़े छक्‍के साथ अपना शतक पूरा किया. यह एकदिवसीय मैचों में उनका सबसे बड़ा स्‍काेर रहा. मोइन ने इस मैच में इयान बैल के साथ 172 रन जोड़े. इंग्‍लैंड यह मैच 119 रन से जीता और मोइन मैन आफ द मैच रहे. विश्‍व कप के शतकवीरों की पूरी सूचीं यहां पढें.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...