मानसून
दुनिया-जहान
मानसून
2 फ़रवरी 2015 को 01:18 pm बजे0
भारतीय जलवायु की सबसे बडी विशेषता यहां की मानसूनी वर्षा है. यह हर साल जून में शुरू होती है और सामान्यतः दो महीने तक चलती है. मानसून आमतौर पर जून के पहले पखवाड़े में केरल के तट पर दस्तक देता है जो आने वाले दिनों में पूरे देश में बारिश करता है. यह बारिश बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर से आने वाली हवाओं के कारण होती है इसलिए इसे दक्षिण पश्चिम मानसून भी कहा जाता है.