भारत जीता, पाकिस्तान की हार

भारत जीता, पाकिस्तान की हार

दुनिया-जहान

भारत जीता, पाकिस्तान की हार

5 जून 2017 को 12:08 pm बजे0

आईआईसी चैंपियंस ट्राफी 2017 के सबसे चर्चित व प्रतीक्षित मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया। मैन आफ द मैच युवराज सिंह ने 32 गेंद में 53 रन ठोंके। बर्मिंघम में बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। भारत के सभी शुरुआती बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने 91 रन, शिखर धवन ने 68 रन, विराट कोहली ने नाबाद 81 रन व युवराज ने 32 गेंद में 8 चौकों व एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए। कुल मिलाकर 48 ओवर में तीन विकेट पर 319 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान व हसन अली को एक एक विकेट मिला। बारिश बाधित मैच में पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला। लेकिन उसकी पूरी टीम 164 रन पर ढेर हो गई। अजहर अली ने 50 व मोहम्मद हफीज ने 33 रन का योगदान किया। वाहाब रियाज ने बल्लेबाजी नहीं की। कुल मिलाकर 33.4 ओवर में 164 रन बने। उमेश यादव ने तीन विकेट लिए। हार्दिक पांडया व रविंद्र जडेजा को दो दो विकेट मिले। यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्राफी का इतिहास

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...