भारत का पहला बजट

दुनिया-जहान

भारत का पहला बजट

5 फ़रवरी 2015 को 06:39 pm बजे0

स्‍वतंत्र भारत का पहला बजट (india first budget) 26 नवम्बर 1947 को तत्कालीन वित्त मंत्री आर के षणमुखम शेट्टी ने पेश किया. 15 अगस्त 1947 को आज़ादी मिलने के बाद य‍ह एक अंतरिम बजट था. विशेष बात यह कि इसमें अंग्रेज़ों से मिले हिसाब का मात्र लेखा-जोखा था, इसमें अगले वित्‍त वर्ष के लिए किसी तरह की योजना आदि की ब्‍यौरा नहीं था. यानी एक तरह से यह देश की अर्थव्यवस्था की समीक्षा थी और किसी नये कर का प्रस्‍ताव इसमें नहीं था क्योंकि वर्ष 1948-49 के बजट में केवल 95 दिन बचे थे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...