ब्‍लाक बस्‍टर

दुनिया-जहान

ब्‍लाक बस्‍टर

10 अप्रैल 2017 को 12:07 am बजे0

ब्‍लॉक बस्‍टर शब्‍द को आमतौर पर किसी हिट फिल्‍म या सफल किताब के साथ जोड़ा जाता है. जब कोई फिल्म कमाई के लिहाज से बाक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ देती है तो उसे ब्लाक बस्टर कहते हैं। ब्‍लाक बस्‍टर शब्‍द को पहली बार दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान उन बमों के लिए इस्‍तेमाल किया गया जो किसी शहर में पूरे खंड यानी ब्‍लॉक को नष्‍ट करने में सक्षम थे। दरअसल ये 8000 पाउंड वजनी बम थे जो जिस भी मोहल्ले या ब्लाक पर पड़ते उसे तबाह कर देते।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...