बच्चों पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन

दुनिया-जहान

बच्चों पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन

23 मार्च 2015 को 06:27 am बजे0

बच्‍चों पर संयुक्‍त राष्‍ट्र का पहला शिखर सम्‍मेलन ( world summit for children ) 1990 में हुआ था. यह सम्‍मेलन 29-30 सितंबर 1990 को संयुक्‍त राष्‍ट्र में हुआ. संयुक्‍त राष्‍ट्र में यह अपनी तरह का पहला आयोजन था जिसमें दुनिया भर के नेता इतनी बड़ी संख्‍या में शामिल हुए. सम्‍मेलन में 71 राष्‍ट्राध्‍यक्ष तथा 88 अन्‍य वरिष्‍ट अधिकारी (मंत्री) शामिल हुए. इसमें बच्‍चों के विकास, संरक्षण तथा उत्‍तरजीविता के लिए एक घोषणा पत्र अंगीकार किया गया. हालांकि इसके बाद इस सम्‍मेलन की प्रगति की समीक्षा के लिए विशेष सत्र 8-10 मई 2002 को बु‍लाया गया. इसमें 1990 के बाद बच्चों के कल्याण की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की गई. सम्‍मेलन में 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को भी इस सम्मेलन में अपनी बात सीधे कहने का अवसर प्रदान किया गया. दुनिया भर के 60 नेताओं व तीन-हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया. सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने किया. भारतीय बच्चों के प्रतिनिधि के रूप में मुम्बई की खुशबू विश्वकर्मा व दिल्ली के बिजू बाबूराजन शामिल थे. इस बारे में संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर जानकारी यहां देखी जा सकती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...