प्रत्यक्ष कर
दुनिया-जहान
प्रत्यक्ष कर
7 फ़रवरी 2015 को 09:15 pm बजे0
प्रत्यक्ष कर (Direct tax) यानी वह सरकारी कर जो व्यक्तियों पर या उनकी आय व संपत्ति पर लगाए जाते हैं जैसे आयकर, सम्पत्ति कर, उपहार कर. देश में प्रत्यक्ष कर केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें व स्थानीय सरकारी निकाय भी लगतो हैं. इसके प्रमुख करों में कारपोरेट कर या निगमित कर, सीमा शुल्क है. केंद्रीय उत्पाद शुल्क व सेवा कर केंद्र सरकार लगाती है.