पाकिस्तान 20 रन से जीता

दुनिया-जहान

पाकिस्तान 20 रन से जीता

2 मार्च 2015 को 05:39 pm बजे0

विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के 23वें लीग मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 20 रन से हरा दिया. विश्वकप के सभी मैचों का विवरण यहां देखें. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 235 रन बनाए. इसमें मिस्बाह ने 73 रन और वाहाब रियाज ने नाबाद 54 रन का योगदान किया. मिस्बाह ने अकमल व वाहाब के साथ दो जिम्मेदाराना पारियां खेलीं. एक समय पाकिस्तान के तीन विकेट 58 रन पर गिर चुके थे. जिम्बाब्वे के टेंडई छातारा ने तीन विकेट लिए. जिम्बाब्वे के कई बल्लेबाजों ने जमकर खेलने की कोशिश की. लेकिन पूरी टीम 49.4 ओवर में कुल मिलाकर 215 रन तक ही पहुंच पाई और जिम्बाब्वे यह मैच 20 रन से हार गया. ब्रेंडन टेलर ने 50 व एल्टन चिगुंबुरा ने 35 रन बनाए. मोहम्मद इरफान ने 30 रन देकर चार विकेट चटकाए. वाहाब रियाज (wahab riaz) मैन आफ द मैच रहे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...