पर्सनल 3डी व्यूअर HMZ-T2

दुनिया-जहान

पर्सनल 3डी व्यूअर HMZ-T2

1 फ़रवरी 2015 को 06:48 pm बजे0

सोनी का बिलकुल नया पर्सनल पर्सनल 3डी व्यूअर HMZ-T2 अक्तूबर 2012 में बाजार में आया. यह फिल्म देखने वाले व गेम खेलने वालों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया. कंपनी के अनुसार यह अपेक्षाकृत हल्का है और सिर पर आराम से लगाया जा सकता है. इसमें हाइ-डेफिनिशन 2डी और 3डी पर्सनल डिस्पले के साथ 5.1 सराउंड साउंड की खूबियां हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...