परमवीर चक्र

दुनिया-जहान

परमवीर चक्र

8 फ़रवरी 2015 को 12:45 am बजे0

वीरता के लिए दिया जाने वाला यह सर्वोच्च पुरस्कार या पदक है. परमवीर चक्र (paramveer chakra) थल, जल व नभ में दुश्मन के सामने बहादुरी के सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन या आत्म बलिदान के लिये दिया जाता है. यह मेडल कांसे का बना होता है, जिस पर एक ओर इंद्रवज्र अंकित होता है, जबकि दूसरी ओर हिन्दी व अंग्रेजी में परमवीर चक्र लिखा होता है. पदक को सैनिक अपनी कमीज के बायीं ओर बैंगनी रंग के रिबन से लगाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...