
पंजाब ने गुजरात लायंस को हराया
पंजाब ने गुजरात लायंस को हराया
आईपीएल 10 के 26वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लायंस को 26 रन से हरा दिया। राजकोट में खेले गए इस मैच में किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 188 रन बनाए लेकिन जवाब में गुजरात लायंस सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से हाशिम हमला ने 65 रन, अक्सर पटेल ने 34 रन व ग्नेल मैक्सवेल ने 31 रन बनाए। 20 ओवर में कुल मिलाकर बने सात विकेट पर 188 रन। एंड्रयू टाई ने चार ओवर 35 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में गुजरात लायंस के बल्लेबाज जम नहीं पाए। दिनेश कार्तिक ने नाबाद 58 रन बनाए। सुरेश रैना ने 32 और टाई ने 22 रन का योगदान किया। कुल मिलाकर 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बने और मैच 26 रन से हाथ से निकल गया। पंजाब की ओर से केसी करियप्पा, संदीप शर्मा व अक्सर पटेल ने दो दो विकेट लिए। हाशिम अमला मैन आफ द मैच रहे। यह भी पढ़ें: दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज