नुक्तों में दर्ज बारिशें!

नुक्तों में दर्ज बारिशें!

दुनिया-जहान

नुक्तों में दर्ज बारिशें!

23 मार्च 2018 को 01:31 pm बजे0

सूरज ढलने से पहले अस्त होना और रो लेना आंखें सूखने से पहले, बादलों से पहले बरस जाना, बह जाना हवा के आगे आगे.. बीजों सा बिखर जाना और उग आना पहले पौधों से, मरने से पहले जी लेना और मर जाना जीने से पहले .. जीवन की किसी दुपहरी में बड़ के नीचे बड़े बाबा ने इक कमबख्त को यह सीख दी थी. जो बाद वक्त किसी सर्च इंजिन में इसके मायने नहीं खोज पाया तो जोगी हो गया. पूरी कहानी को वीडियो के रूप में यहां देखें।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...